नाबालिक पुत्र आवारा पशुओं से खेत मैं खड़ी फसल की कर रहा था रखवाली, दबंगो ने नाबालिक पुत्र के साथ खेत पर ही की मारपीट की गाली गलौज जान से मार देने की धमकी,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान, बदायूं। थाना कोतवाली सहसवान की ग्राम गडोलिया पट्टी तासौल निवासी राजेश पुत्र मलखान ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र वीरेश नौ वर्ष खेत पर आवारा पशु खेत फसल को ना उजाड़ पाए कर रहा था रखवाली इसी बीच एक गाय आवारा पशु पड़ोसी के खेत में घुस गया जिस पर फैजान पुत्र जाकिर ने नाबालिक पुत्र के साथ खेत पर ही मारपीट एवं गाली गलौज की जब परिजनों ने उसका विरोध किया तो उपरोक्त फैजान रेहान पुत्रगण जाकिर घर पर चढ़ाई कर दी तथा घर में घुसकर गाली-गलौज एवं मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 67 धारा 333 115/2 352 351 / 3 अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम की धारा 3/2 बीए मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!