नशेड़ी ग्राम प्रधान के साथ समय मिलते ही करता है गाली गलौज देता है जान से मार देने की धमकी, ग्राम प्रधान ने नशेड़ी के विरुद्ध कराया मामला दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान (बदायूं) थाना जरीफ नगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर कलां के ग्राम प्रधान ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की ग्राम का ही पातीराम उर्फ महेश पुत्र रघुनंदन जो हर वक्त नशे में रहता है उसके साथ हमेशा मौका मिलते ही गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करता है जिसका प्रार्थी हमेशा विरोध करता है प्रार्थी गत दिवस अपने घर पर खड़ा था की तभी उपरोक्त पातीराम उर्फ महेश शराब पीकर गाली गलौज करने लगा जिसे उसने विरोध किया तो वह घर में घुस आया और मारपीट करने लगा पीड़ित ग्राम प्रधान ने बताया कि उपरोक्त पातीराम उर्फ महेश पर शराब कारोबार करने के कई मुकदमे दर्ज हैं तथा वह हमेशा शराब के नशे में रहता है उसे आशंका है कि उपरोक्त पातीराम उसके साथ कभी भी बड़ा हादसा कर सकता है पीड़ित ग्राम प्रधान के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 31 धारा 333, 115/2, 352, 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभकर दी है!मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!