भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनीतिक का एक दिवसीय धरना मालवीय आवास गृह पर संपन्न हुआ

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। भारतीय किसान यूनियन असली गैर राजनीतिक का एक दिवसीय धरना मालवीय आवास गृह पर संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता हरीश सिंह ने की और संचालन ऋषभ चौधरी ने किया
जिला सचिव सूरज पाल सिंह ने कहा कि जनपद के अंदर यदु शुगर मिल ने किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया है नवंबर तक अभी गन्ना का भुगतान हो पाया है उसके बाद अभी भुगतान बंद कर दिया है और शीघ्र गन्ना भुगतान कराया जाए जनपद के अंदर गौशालाओं पर सरकार ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया लेकिन सचिन और प्रधान की मिली भगत से पैसा गोलमाल कर गए गौशालाओं की हालत अभी भी देनी है आवारा पशुओं पर कोई अंकुश नहीं हो पाया आवारा पशु किसान मजदूर पर जानलेवा हमला कर रहे हैं जिससे किसानों की जाने जा रही है और उनकी फसल को बर्बाद कर रहे हैं बदायूं में खनन अधिकारी की सह पर खनन माफिया हावी हैं पुलिस खनन अधिकारी की मिली भगत से खनन माफिया रातों-रात खनन का काम करते हैं जब भी खनन अधिकारी का कहना है कि अभी परमिशन बंद कर रखी है बंद परमिशन में भी रात भर जेसीबी चलती हैं और खनन हो रहा है और शीघ्र खनन बंद कराया जाए केपीएस राठौर ने कहा की वन विभाग की शिकायत पहले भी की गई है वन विभाग और पुलिस प्रशासन और लकड़ी काटने वालों की मिली भगत से आम शीशम और नीम के हरे भरे पेड़ बिना अनुमति के आर्थिक साथ गांठ करके कटवाए जा रहे हैं शीघ्र हरे भरे पेड़ों को काटने से रोका जाए और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए नवादा वजीरगंज रोड पर बजरी वजीरपुर बेचने वाले दुकानदारों ने मैंन रोड से सटाकर बजरी बजर पुर उतरवा देते हैं जिससे वहां पर बाहन कठिनता से बच पाते हैं और ऐसे में वहां बड़ा हादसा हो सकता है जबकि रोड के सेंटर से 15 मी रोड से दूर समान डालना चाहिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे आवागमन करने वाले वाहन सरलता से गुजार सके पंचायत में निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल रहे पूनम गुप्ता सूर्य प्रताप यादव प्रताप सिंह हरीश सिंह जसवीर सिंह ऋषभ चौधरी मोहम्मद यामीन द्वारिका सिंह राजपाल सिंह कमल गुप्ता रविंद्र सिंह यादव आवेश पटेल सद्दाम भाई कलेक्टर सिंह यादव सूरजपाल सिंह अशोक पटेल कल्लू वाल्मीकि आदि

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!