परीक्षा देने गई युक्ति को बहला फुसलाकर कर उठा ले गए शोहदे , केस दर्ज ।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
जैदपुर / बाराबंकी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक संपूर्ण मामला जनपद बाराबंकी के कस्बा जैदपुर स्थित एक गांव का है जहां बीते दिन 6 फरवरी को एक बालिका प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए घर से निकली उसके बाद से वह अपने घर नहीं पहुंच सकी समय अधिक व्यतीत हो जाने के कारण घर वालों को उसके घर न पहुंचने की चिंता सताने लगी जब परिवारीजनों द्वारा उसकी खोज तलाश शुरू की तो काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका कहीं कुछ अता-पता नहीं लग सका उक्त प्रकरण को लेकर बालिका के पारिवारिक जनों द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसको अपने संज्ञान में लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल प्रक्रिया जारी है ।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी