नेता रियाज़ ने किया तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन

अवधेश कुमार

बाराबंकी । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत बलछत में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पूर्व चेयरमैन रियाज़ अहमद द्वारा फीता काट कर किया गया। वहीं कमेटी के लोगों द्वारा हर दिल अजीज ने रियाज़ अहमद का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत भी किया गया।विकास खंड हरख की ग्राम पंचायत बलछत मे हजरत मख़दूम शाह के लगने वाले तीन‌ दीवसीय वार्षिक मेला का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जैदपुर रियाज अहमद‌ ने‌ फीता काट कर किया‌। मेले में पहले‌ दिन जवाबी कव्वाली का शानदार प्रदर्शन फैजाबाद की टीम द्वारा किया गया। जबकि दूसरे दिन आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम मुम्बई के कलाकारों द्वारा किया जाये वहीं अंतिम दिन नाटकीय कार्यक्रम पेश‌ किये जायेगे। जानकारी आयोजक आफताब आलम ने दी है। वहीं मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों की आमद से काफी चहल-पहल का माहौल भी बना हुआ है।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि आफताब आलम इसरार ,सुहैल, वारसी शफीक .गुलफाम रिजवी .जावेद खान ड्राइवर शहवार मुन्ना ड्राइवर निजाम, अज़ीमुल्ला,सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित

Don`t copy text!