बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जैदपुर पुलिस ने मारपीट कर दहेज में पांच की मांग करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार रोशनी पति रवि कुमार मेरा मायका ग्राम बंबीरा लोदी पोस्ट उधौली जिला बाराबंकी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि मेरी शादी रवि कुमार पुत्र राम नारायण उर्फ चौधरी ग्राम पूरे लीला पाण्डेय पोस्ट धमथुवा जिला अयोध्या में लगभग 6 साल पहले हुयी थी। मेरे देवर ओमकार पुत्र राम नारायण उर्फ चौधरी देवरानी शशी पत्नी ओमकार और पति रवि कुमार द्वारा आये दिन क्रूरता पूर्वक मारपीट की गयी और जान से मरने की हदतक मारा और बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। मेरे 3 बच्चे 2 बेटा और 1 बेटी है व मेरे पति के अवैध सम्बन्ध किसी दूसरी औरत के साथ रहते हुए मुझसे मेरे पति व ससुराल परिजनों के साथ मिल कर आये दिन मेरे साथ क्रूरता से मारपीट की जा रही है, और दहेज के रूप में 5 लाख रुपये मांगे जा रहे है। मना करने पर बार बार जान से मारने की कोशिश की जा रही है। जबकि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts