हारमोनल मशीन एवं एलआईएस सिस्टम का डीएम ने किया उद्घाटन
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
अब गर्भवती महिलाओं की थायराइड, कैंसर आदि की हो सकेंगीं नियमित जांच
बाराबंकी, 22 फरवरी 2025 को जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी में डीएनबी (स्त्री एवं प्रसूति विभाग), लाइब्रेरी तथा पैथालॉजी विभाग में स्थापित हारमोनल मशीन एवं एलआईएस सिस्टम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री शशांक त्रिपाठी, जिलाधिकारी द्वारा विशिष्ठ अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक/ डीएनबी नोडल, डीएनबी फैकल्टी, डीएनबी कोर्स प्रशिक्षार्थी एवं चिकित्सालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी में डीएनबी डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं हार्मोनल जॉच की सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओ की थायराइड, कैंसर, बॉझपन आदि से संबंधित जाँचे नियमित होंगी जिससे जनता लाभान्वित होगी।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी