डीएम और एसपी ने सुनी थाना समाधान दिवस में जनता की शिकायतें
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 22 फरवरी। शनिवार को जिलाधिकारी श्री शंशाक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली फतेहपुर में फरियादियों की समस्याएं सुनी व कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करवाया। जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका उन शिकायतों का समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना शासन व सरकार की प्राथमिकता में है। सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करे कि समस्याओं के समाधान में फरियादियों को सन्तुष्टि भी मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सम्बंधित थानों के थानाध्यक्ष व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी