युपी बोर्ड की इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली, बदायूं। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट तथा हाईस्कूल परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षार्थी निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पंहुच गए थे। परीक्षा के दौरान प्रशासन की पैनी नज़र रही। वहीं रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा सीसीटीवी केमरों की निगरानी में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व आंतरिक उडाका दल के सदस्यों सुधाकर शर्मा, कामेन्द्र सिंह, रेनू कुमारी द्वारा छात्र -छात्राओं की सघन तलाशी ली गयी साथ ही परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए गए। परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल हिन्दी के 417 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 46 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में इंटर हिन्दी एवं सामान्य हिन्दी के 425 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 35 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दोनों पालियों में मिलाकर 81 परीक्षार्थी परीक्षा से नदारद रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने कहा कि अच्छे माहौल में निष्पक्ष एवं नक़लविहीन परीक्षा कराना उनकी प्राथमिकता है। केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राम विलास, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदेश कुमार अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*