थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से 05 अदद गुम/खोए मोबाइल बरामद कर आवेदकों के किये गए सुपुर्द-
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी आवेदकगण 1. घनश्याम यादव निवासी संतोषपुर थाना हैदरगढ बाराबंकी, 2. मो0 नफीस निवासी हटिया सिद्धौर थाना असन्द्रा बाराबंकी, 3. गयासुद्दीन पुत्र फल्कू निवासी असन्द्रा बाजार बाराबंकी, 4. विनोद कुमार निवासी धनौली मिश्रान थाना असन्द्रा बाराबंकी, 5. संदीप कुमार वर्मा निवासी रसूलपुर चौराहा थाना असन्द्रा बाराबंकी द्वारा अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा उपरोक्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए आवेदकों के 05 गुम मोबाइल बरामद कर उनके सुपुर्द किये गये। मोबाइल बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक थाना असन्द्रा श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 श्री चन्द्र प्रकाश यादव, कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी अरूण कुमार यादव, मुख्य आरक्षी भारतलाल शर्मा, महिला आरक्षी मानसी यादव, महिला आरक्षी अंशिका चतुर्वेदी का विशेष योगदान रहा।
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी