पेंशन सत्यापन में जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शाने वाले सत्यापनकर्ता पर कार्यवाही डीएम तक पहुँची शिकायत तत्काल हुई जांच, पीड़ित को पुनः मिलेगा पेंशन का लाभ
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 03 मार्च। एक दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 17 फरवरी, 2025 को ” मै जिंदा हूँ जिम्मेदार ने पोर्टल पर बना दिया मृत” शीर्षक से प्रकाशित खबर को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी संज्ञान लेकर खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज को जॉच करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त प्रकरण की जाँच स०वि०आ० (स०क०) व स०वि०अ० (पं०) की दो सदस्यीय टीम से करायी गयी। जॉच अधिकारियों द्वारा दी गयी आख्या के अनुसार जॉच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वर्ष 2023 में वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थियों का सत्यापन तत्समय कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार वर्मा से कराया गया था। उक्त के सम्बन्ध में जॉच होने पर प्रकरण संज्ञान में आया कि श्री रामेश्वर नाम के ग्राम पंचायत पिपरी महार में दो व्यक्ति थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, सत्यापन के समय भ्रमवश रामेश्वर पुत्र हीरालाल के आगे मृतक अंकित हो गया। साथ ही प्रकरण की जानकारी होने पर तत्काल खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी बाराबंकी से समन्वय स्थापित करते हुए श्री रामेश्वर पुत्र हीरालाल का डाटा पोर्टल पर निदेशालय समाज कल्याण के स्तर वापस करा दिया गया है। अगामी वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली द्वारा होने पर श्री रामेश्वर पुत्र हीरालाल को वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि उनके खाते में अन्तरित हो जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज को उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके कम में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी बाराबंकी को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया गया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी