बाराबंकी अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, हटवाई गई अवैध दुकानें बाउंड्री से सटाकर रखी गयी दुकानों को डीएम ने हटवाने के दिये थे निर्देश

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

विकास खंड बनीकोडर परिसर की बाउंड्री से सटाकर रखी गयी दुकानों के मामले को डीएम ने लिया था संज्ञान

बाराबंकी, 03 फ़रवरी। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा दिनांक 27 फरवरी को विकास खण्ड-बनीकोडर के कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान परिसर के सम्मुख बाउन्ड्री से लगाकर कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की जा रही थी, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही परिसर के सम्मुख गन्दगी व्याप्त होती थी, जिसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराते हुए स्थल की साफ-सफाई एवं सौन्दर्याकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिलाधिकारी-बाराबंकी के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 03.03.2025 को खण्ड विकास अधिकारी-बनीकोडर द्वारा विकास खण्ड के सम्मुख समस्त अतिक्रमित दुकानों, गुमटियों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा जे०सी०बी० के माध्यम से स्थल की साफ-सफाई कराते हुए समतल कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि उक्त स्थल के सौन्दर्गीकरण का कार्य क्षेत्र पंचायत की कार्ययोजना वर्ष 2025-26 में सम्मिलित करते हुए जल्द ही कार्य प्रारम्भ कराकर सौन्दर्गीकरण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!