बाइक से दवा दिलाकर लौट रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो चालक ने मारी जबरदस्त टक्कर,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल बाइक क्षतिग्रस्त,
पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीन सप्ताह बाद टेंपो चालक के विरुद्ध किया मामला दर्ज,

सहसवान, बदायूं। थाना जरीफ नगर क्षेत्र के ग्राम दादंरा निवासी नरेश पुत्र पन्नालाल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की कि वह धर्मावती पत्नी राजेंद्र निवासी मालपुर अपनी रिश्तेदारी महिला को बाइक संख्या यूपी 24 बी ए 0137 से 7 फरवरी 2024 को सहसवान से दवा दिलाकर 3:30 के लगभग घर वापस लौट रहा था की उस्मानपुर पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो टेंपो संख्या यूपी ए०टी० 0377 के चालक ने जबरदस्त बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी धर्मवती पत्नी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले जाएगा!
पीड़ित नरेश पुत्र पन्नालाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले टेंपो चालक के विरुद्ध अपराध संख्या 39 धारा 281 125 बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!