तहसीलदार ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली, बदायूं। नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव ने इलाहाबाद बोर्ड के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा सकुशल व नकल विहीन संपन्न करने के लिए दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मदन लाल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को चेक किया। इस दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट/वन क्षेत्राधिकारी मनोज पाल सिंह, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक महावीर प्रसाद, प्रिंसिपल अवंतिका सिंह, प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!