रोजदारो ने सेहरी व इफतार में माइक बजाने को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर अनुमति मांगी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान, बदायूं। रमजान माह का पवित्र महीना चल रहा है जिसको लेकर सहसवान नगर से सटे कछला रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के मुस्लिम समाज के लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर मांग की है कि पवित्र माह रमजान में सुबह चार बजे से पांच बजे तक करीब घंटा मिनी माइक बजाने की अनुमती दी जाए जिससे रमजान रखने के लिए सहरी में लोगो को जगाया जा सके ।बता दें काशीराम कालोनी जंगल में स्थित है वहां दूर दूर तक कोई मस्जिद नही है ।अजान की आवाज न आने की वजह से लोगो को सहरी और अफतार में दिक्कत हो रही है ।इस मौके पर युनुस अल्वी,मुनीब,निशा,जाहिरा ,
साहबजादी,शमशुल,आलम, मेहदी हसन आदि लोग मौजूद रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!