पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा ऋण मुक्ति का आयोजन किया गया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली, बदायूं। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा मेगा ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े व डिफाल्टर लोनियों को विशेष छूट दी गई।
शुक्रवार को नगर की पंजाब नेशनल बैंक परिसर पर आयोजित मेगा ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया। जिसमें बिसौली, आसफपुर, ओरछी, वजीरगंज, रानेट, रुदायन, इस्लामनगर आदि शाखाओं से आए हुए ऋणियों की समस्याओं को सुनकर तथा छूट प्रदान करके मौके पर ही उनके गैर निष्पादित “एनपीए” हो चुके खातों में बसूली की गई। शिविर में आधा दर्जन से अधिक खातों के समझौता प्रस्ताव मंजूर किए गए। शाखा प्रबंधक वीनेश कुमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों में एनपीए की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में बैंकों में एनपीए बढ़ता है, तो लोगों को ऋण मिलने में कठिनाई होती है। इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक वीनेश कुमार, अभिनव गुप्ता, अंकित गंगवार, श्यामवीर सिंह, लोकेश यादव, रौनक वर्मा, शशांक वर्मा, कमलेश झा, विकास, दिनेश, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं