प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित शांति समिति की बैठक में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई सुझाव दिए।

अवधेश कुमार वर्मा

बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रसौली स्थित पंचायत भवन परिसर मे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित शांति समिति की बैठक में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई सुझाव दिए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रमजान के महीने में जुमा के दिन होली का त्योहार है तो इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी है शराब पर अंकुश लगे,डीजे पर भी पाबंदी रहे। धार्मिक भावनाओं को ठेश पहुंचाने जैसे गाने न बजाया जाए। इस तरह के कई प्रकार के सुझाव प्रसाशन के बीच रखे गये उन्होंने होली एंव रमजान की बधाई देते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करें,आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को मनाएं,।
चौकी प्रभारी अजहर खान ने कहा की होली की त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है,आप सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द बनाये रखते हुए जुमा की नमाज पढ़ें एंव होली त्योहार को मनाएं।
इस मौक़े पर ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी, शब्बीर, जुगुल किशोर, डॉ अर्जुन गुप्ता, उपनिरीक्षक रिषभ सिंह चंदेल आदि लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!