बाराबंकी । जैदपुर थाना क्षेत्र में वन माफिया लगातार सक्रिय हैं। औऱ आये दिन प्रतिबंधित पेंडो पर चलाते हैँ आरा।
ताज़ा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र के बंजारन पुरवा कांशीराम कालोनी के पास का है जहाँ फल-फूल रहा प्रतिबंधित आम के पेड़ को बिना अनुमति के काट दिया गया। ज्ञात है कि थाने के सामने से ही प्रतिबंधित लकड़ी को गाड़ी में लादकर ले जाया जाता है।
क्षेत्र में वन माफिया लगातार कीमती और प्रतिबंधित फलदार पेड़ों पर आरा चला रहे हैं। इन पेड़ों की लकड़ी को ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कार्य में पुलिस और वन विभाग की भी मिलीभगत है।
जब इस मामले की शिकायत बाराबंकी के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) आकाश दीप से की गई, तो हरख वन रेंज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तुरंत कर्मचारियों को भेजकर काटे गए पेड़ का माप कराया गया। वन दरोगा सचिन पटेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।