बाराबंकी, 11मार्च। जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद, बाराबंकी की बैठक दिनांक 11मार्च को लोक सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में वेब पोर्टल upgwdonline.in पर प्राप्त कूप के पंजीकरण हेतु 10 लम्बित आवेदन (07 कृषि आवेदन एवं 03 औद्योगिक आवेदन), कूप के अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु कुल 02 लम्बित आवेदन एवं वेधन अभिकरण के पंजीकरण हेतु कुल 08 लम्बित आवेदनों पर समिति द्वारा चर्चा की गई। कूप के पंजीकरण हेतु 07 कृषि आवेदन, कूप के अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु 02 आवेदन एवं वेधन अभिकरण के पंजीकरण के 08 आवेदन को स्वीकृत किया गया एवं कूप के पंजीकरण के 03 औद्योगिक आवेदन को निरस्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, जॉइंट मजिस्ट्रेट सुश्री काव्या सी सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Posts