रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज में युपी बोर्ड परीक्षा अंतिम दिन शांतिपुर ढंग से संपन्न हुई

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली, बदायूं। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन हाईस्कूल उर्दू तथा इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में सम्पन्न हुई। परीक्षा के दबाब से मुक्त होने की प्रसन्नता परीक्षार्थियों के चेहरों पर साफ दिख रही थी। केन्द्र से दूर बाहर खड़े अभिभावकों ने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की। कुछ परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के बाद रंग ग़ुलाल खेलते हुए खुशी खुशी घर को गए। परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल उर्दू में दो परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें एक अनुपस्थित रहा। वहीं दूसरी पाली में इंटर अंग्रेजी में 425 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में मिलाकर 41 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ. घनश्याम दास ने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा के दौरान हाईस्कूल में 48 परीक्षार्थी पूर्ण रूप से तथा 4 आंशिक रूप से अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर में 35 परीक्षार्थी पूर्ण रूप से तथा 7 परीक्षार्थी आंशिक रूप से अनुपस्थित रहे। केन्द्र पर परीक्षा सह प्रभारी हरदीप सिंह, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राम विलास, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदेश कुमार अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!