बिसोली बड़े उत्साह व धूमधाम के साथ मनाई होली, जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई,
मुकीम अहमद अंसारी
,बिसौली, बदायूं। नगर में बड़े उत्साह और धूमधाम से होली मनाई। वही रमजान के पवित्र महीने के दूसरे जुमे की नमाज नगर व क्षेत्र में शांति के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस प्रशासन की निगरानी में सकुशल संपन्न हुई। पुलिस ने धर्मस्थलों के आसपास गश्त कर और तैनात रहकर निगरानी की।
शुक्रवार को बिलाल मस्जिद के इमाम हाफिज शादाब रजा उवैसी ने अपनी तकरीर में कहा कि सिर्फ भूखे प्यासे रहना ही रोज नहीं है। सच्चा रोजा वह है जिसमें इंसान हर बुराई से दूर रहे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बरकत और रहमत के महीने में गरीब परेशान हाल लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। कादरी मस्जिद के इमाम मौलाना अफलाक रजा उवैसी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान का दूसरा अशरा काफी अहमियत वाला है। यह अशरा गुनाहों से बचने और जन्नत का हकदार बनने का बेहतरीन मौका है। इस अशरे में ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत, नफिल नमाज, जिक्र और दुआ करने से अल्लाह की रहमत बरसती है और मगफिरत के दरवाजे खुल जाते हैं। रजा मस्जिद के इमाम हाफिज शरीफ रजा जामी ने अपनी तकरीर में कहा कि हर मुसलमान अपनी पूरी कोशिश करता है कि उसकी स्वयं, अमल और इबादत से किसी को भी तकलीफ या नुकसान न पहुंचे। उन्होंने नगर के मुसलमान भाइयों का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की। उन्होंने उम्मीद का इजहार किया कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा। बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना मो. बिलाल अख्तर रजा नूरी ने अपनी तकरीर में कहा कि वैसे तो रमजान की रोजे सभी बालिग पर फर्ज हैं, लेकिन खासकर नौजवानों की इबादत पर अल्लाह बेहद खुश होता है। रमजान के मुबारक महीने में दूसरे जुमे की नमाज में बड़ी संख्या में नमाजियों की तादाद देखी गई। इधर होली और जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम और सुरक्षा व्यवस्था में कोताही ना हो, इसके लिए प्रशासन ने बड़ा इंतजाम किया था। वही होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*