बदायूं। थाना मूसाझाग क्षेत्र के वृंदावन और घुमरईया गांव के बीच दिन शुक्रवार की दोपहर को एक अज्ञात ईको वाहन ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया। भेड़ मालिक जब तक ईको गाड़ी का नंबर पढ़ पाता तब तक ईको चालक ईको को लेकर रफू चक्कर हो गया था। हादसे में एक बकरी सहित छः भेंड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान भेड़ मालिक बृजपाल पाली में बताया कि वह गांव के बाहर अपनी भेंड़ो को रोजाना की तरह दिन शुक्रवार को घर से भेड़ चराने को निकाला था, की तभी तेज गति से आ रही एक ईको चालक ने ब्रेक लगाने की जगह एक बकरी और छः भेंड़ को रौंद दिया, मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना भेंड़ मालिक बृजपाल ने डायल 112 कॉल कर दी। इस मौके पर भेड़ मालिक बृजपाल ने बताया कि इस घटना का शिकायत प्रार्थना पत्र थाना मूसाझाग पुलिस को दिया है। इस संबंध में थाना मूसाझाग एस. एच. ओ. जितेंद्र सिंह पवार से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कॉल उठाना उचित नहीं समझा।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*