अकबराबाद चौराहे पर सामुदायिक शौचालय न होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए एमएलसी ने उठाया बीड़ा, एसडीएम को पत्र भेजकर शौचालय का स्थान चयनित करने के दिए निर्देश,
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि की नापतोल जांच आख्या अधिकारियों को सौंपी,
सहसवान, बदायूं। सहसवान नगर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत होकर गुजरने वाला बदायूं मेरठ राज्य मार्ग के अकबराबाद चौराहे पर सामुदायिक शौचालय न होने से यात्रियों को खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यात्रियों को हो रही परेशानी का मुद्दा क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय एमएलसी बागीश पाठक के समक्ष उठाया तथा उनसे अकबराबाद चौराहे पर सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने का अनुरोध किया।
क्षेत्रीय एमएलसी बागीश पाठक ने जिला अधिकारी के माध्यम से एसडीएम सहसवान को पत्र भेजकर अकबराबाद चौराहे पर सामुदायिक शौचालय न होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने के लिए भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराए जाने को कहा।
एसडीएम के आदेश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने अकबराबाद चौराहे पर पूर्व में स्थापित सामुदायिक शौचालय के स्थान पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण स्थल की पैमाइश कर जांच आख्या रिपोर्ट तैयार करते हुए अधिकारियों को उपलब्ध करा दी अधिकारियों ने राजस्व टीम द्वारा तैयार की गई जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी।
एसडीएम द्वारा जांच आख्या रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद अकबराबाद चौराहे पर क्षेत्रीय एमएलसी बागीश पाठक द्वारा जनता को हो रही भारी परेशानी से मुक्ति दिलाए जाने के लिए एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं