एसडीएम प्रेमपाल सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान,बदायूं। सैकड़ों लोगों ने एसडीएम प्रेमपाल सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।
एसडीएम को सौंपे नगर के मुहल्ला अकबराबाद के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि उनके मुहल्ले के पास गाटा संख्या 415 नवीन परती ग्राम समाज की भूमि स्थित है। यह भूमि चकबंदी प्रक्रिया के दौरान छोड़ी गई है। इस स्थान पर पूर्व से दसवां संस्कार का कार्य करते चले आ रहे हैं। इस भूमि को कुछ लोगों ने अपने खेत में मिला कर अवैध कब्जा कर लिया है। मुहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। शिकायतकर्ताओं ने भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने और कब्जेदारों के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर श्यामबाबू सक्सेना, अनेकपाल सिंह, सुरेश चन्द्र सक्सेना, बंटी प्रजापति, पिंटू ठाकुर, संदीप सक्सेना, महेन्द्र कुमार, योगेश कुमार, सन्नी सक्सेना, प्रशांत जौहरी, शिवम कश्यप, निशांत सक्सेना आदि मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*