उझानी में बिजली कनेक्शन काटने पर जेई का सिर फोड़ा,जेई ने दी पुलिस को तहरीर,मुकदमा दर्ज
मुकीम अहमद अंसारी
उझानी।बिजली बकाया वसूली अभियान के दौरान मंगलवार की दोपहर गद्दीटोला मोहल्ले की कृष्णा काॅलोनी में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने जेई अमित कुशवाहा के सिर पर ईंट मार दी। घटना के बाद बिजली अफसर समेत कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए।पुलिस ने जेई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जेई अमित कुशवाहा के मुताबिक काॅलोनी निवासी देवेंद्र शर्मा पर करीब 75 हजार रुपये का बकाया है। कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई के दौरान ही गृहस्वामी ने परिजन रामकुमार शर्मा को मोबाइल फोन करके जानकारी दी।इसके बाद रामकुमार ने फोन पर ही जेई के साथ अभद्रता की। कनेक्शन काटे जाने के बाद बिजली कर्मी आगे बढ़ गए। आरोप है कि इसी दौरान मौके पर पहुंचे रामकुमार ने सड़क से ईंट उठाकर जेई के सिर में मार दी। इसके बाद बिजली कर्मी जेई को लेकर कोतवाली पहुंचे। इसके बाद मेडिकल परीक्षण के लिए गए।
घायल जेई के अलावा विभागीय अधिशासी अभियंता डीके गुप्ता और एसडीओ प्रशांत ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया। प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि जेई की तहरीर के आधार पर रामकुमार शर्मा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। आरोपी भाकियू के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा का कहना है कि वह जब घर पर पहुंचे तो जेई ने गालियां देनी शुरू कर दीं। उन्हें थप्पड़ मार दिया गया। इसके बाद धक्कामुक्की के दौरान जेई सड़क पर गिर गए होंगे।
*महिलाएं बोलीं- जेई ने घर में घुसकर की अभद्रता:-* घटना के बाद कृष्णा काॅलोनी निवासी उर्मिला शर्मा की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। आरोप है कि जेई उनके घर में घुस आए और देवेंद्र के घर का पता पूछने लगे। उर्मिला की बेटी वॉशरूम में थी, इस बीच उर्मिला ने विरोध किया। इस पर जेई ने उनके और बराबर मकान की गृहस्वामिनी लक्ष्मी पत्नी देवेंद्र के साथ भी अभद्रता की गई। इस आरोप के बाद प्रभारी निरीक्षक मलिक का कहना है कि जांच में जो सच्चाई सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*