बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली के बाबा कॉलोनी में होली के दौरान एक बंद पड़े घर में लाखों की चोरी हुई है। पीड़ित राजकुमार ने 13 मार्च को चोरी की घटना की जानकारी दी, सिविल लाइन कोतवाली के बाबा कॉलोनी में होली के दौरान बंद पड़े घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। पीड़ित राजकुमार पुत्र भोजराज सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 13 मार्च की रात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, 70 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल चोरी कर लिया। अगले दिन सुबह आठ बजे पड़ोसी सोनू ने फोन कर घटना की सूचना दी। जब राजकुमार घर पहुंचे, तो उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया और चोरी का अहसास हुआ। इसके बाद राजकुमार ने 14 मार्च को थाना सिविल लाइन में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने न रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की। जिसके बाद राजकुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्विलांस के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts