__शाइन सिटी का सीएमडी राशिद नसीम फरार घोषित; वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश- पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क_
शमीम अंसारी
वाराणसी। प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर बहुत से लोगों का पैसा डकारने वाले शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम को वाराणसी के सीजेएम कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है. ईओडब्ल्यू की वाराणसी टीम ने फरारी का नोटिस करेली प्रयागराज के जीटीवी नगर स्थित राशिद नसीम के आवास पर, सार्वजनिक स्थल और कोर्ट के गेट पर भी चस्पा कर दिया है. साथ ही यह भी कि एक हफ्ते में अगर राशिद नसीम पेश नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियां कुर्क कराने की कार्रवाई शुरू होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि, राशिद नसीम को 12 मुकदमों की विवेचना के क्रम में फरार घोषित किया गया है. ईओडब्ल्यू की तरफ से जांच करने वाले अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक महेश पांडेय की तरफ से वाराणसी के कैंट थाने में की विवेचना के क्रम में कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई थी. डुगडुगी बजाकर नोटिस भी चस्पा किया गया था. इसके बाद राशिद एक महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू के पीआरओ निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक__राशिद के खिलाफ वाराणसी समेत लखनऊ, इलाहाबाद में लगभग 550 मुकदमे दर्ज हैं. वाराणसी कैंट सिगरा और रोहनियां में भी 100 से अधिक मुकदमे हैं. इनमें लोगों को गलत तरीके से झांसा देकर प्रॉपर्टी देने की बात कही गई थी. सबके साथ फ्रॉड करके वह फरार हो गया है. फिलहाल उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राशिद नसीम की तलाश की जा रही है।