सर्राफा व्यवसाई से बाइक पर सवार बदमाश तमंचे की नोक पर दिन दहाड़े तीन लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर लूट कर हुए फरार,
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सर्राफा व्यवसाई दुकान बंद करके पुत्र के साथ स्कूटी से घर वापसलौट रहा था, घटना से क्षेत्र में हड़कंप व्यापारियों में आक्रोश, आक्रोशित व्यापारियों ने थाना कोतवाली घेरी,
सहसवान, बदायूं। नगर की मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी सर्राफा व्यवसाई अभिनव उर्फ चंदन पुत्र विपन महेश्वरी की मुख्य बाजार पद्म भूषण मुस्ताक हुसैन मार्ग पर स्थित अपनी दुकान 6:15 बजे के लगभग बंद करके अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ अपनी स्कूटी पर सवार होकर स्टेट बैंक मार्ग के सामने से डार्लिंग रोड चौराहे पर होते हुए अपने घर वापस लौट रहे थे की इसी बीच संवेदनशील डार्लिंग रोड चौराहा से मात्र 30 कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बाइक पर सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर अभिनव उर्फ चंदन सर्राफ की स्कूटी रोक ली तथा स्कूटी रुकते ही हेलमेट लगाए बाइक चालक बदमाश ने तमंचे की नोक पर अभिनव उर्फ चंदन से स्कूटी की डिग्गी खोलने को कहा जिसमें सर्राफ ने स्कूटी की डिग्गी खोल दी तो बदमाश बैग में रखें 300000 की नगदी एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण से भरा हुआ बैग लूट कर भागने में सफल हो गए तथा बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई को धमकी दी कि अगर शोर मचाने की कोशिश की तो जान से मार देंगे।
घटना की जैसे ही जानकारी व्यापारियों को हुई तो भारी तादाद में व्यापारी पीड़ित सर्राफ अभिनव उर्फ चंदन को लेकर थाना कोतवाली पहुंच गए जैसे-जैसे व्यापारियों को जानकारी मिलती चली गई व्यापारियों का रैला थाना कोतवाली में पहुंच गया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी तथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए थाना पुलिस पर दबाव बनाने लगा थाना कोतवाली पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित व्यापारी अभिनव उर्फ चंदन से अपने कार्यालय में बुलाकर घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
घटना से क्षेत्र में जहां भय व्याप्त हो गया है वहीं व्यापारियों में आक्रोश की भावना पनप रही है व्यापारियों का कहना है की डार्लिंग रोड चौराहे से सैफुल्लागंज मार्ग अति संवेदनशील है उपरोक्त चौराहे पर दिन में तो पुलिस तैनात रहती है शाम ढलते ही चौराहे से पुलिस नदारत हो जाती है जिसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हो जाते हैं इससे पूर्व भी उपरोक्त चौराहे पर बीते 5 वर्षों में लगभग तीन सर्राफा व्यापारियों से लूट की घटनाए हो चुकी हैं संवेदनशील चौराहा होने के बावजूद पुलिस की चौकसी ना होने से इस बार मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने बेखौफ होकर दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर व्यापारी से₹300000 की नगदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी जेवर से भरे हुए बैग को लूट कर ले जाने में सफल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह थाना कोतवाली पहुंच गए घटना की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक देहात तथा वर्ष पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं