बिजली विभाग ने बड़े बकायादारों के खिलाफ अभियान चला कर कनेक्शन काटे जा रहे हैं

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली,बदायूं। बिजली विभाग राजस्व वसूली को लेकर इन दिनों काफी सक्रिय है। बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कनेक्शन को काटा जा रहा है। एसडीओ अमित कुमार ने उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल शीघ्र जमा करने की अपील की है।

कस्बा फैजगंज बेहटा में उप खंड अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में डिफॉल्टरों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में 310 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए जिनमें 98 विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। श्री कुमार ने बताया कस्बा फैजगंज बेहटा में बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली को विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। जिनसे 3 लाख रुपए से अधिक का राजस्व बसूला गया। इस दौरान अवर अभियंता मो. मियां कुरेशी, अंबर सिंह, महेश तोमर, इंतजार अहमद, टीजीटू कमलेश, हरिओम, अनिल, उमेश, विकास, संगम, रोमेश, राजीव यादव, नेत्रपाल, विवेक आदि उपस्थित रहे।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!