घर जाओ और वहां कोरोना से लड़ो! चीनी नौसेना ने अमरीकी युद्धपोत को बाहर का रास्ता दिखाया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
चीन की नौसेना ने अमरीकी युद्धपोत को विवादित दक्षिणी चीन सागर के जलक्षेत्र से बाहर निकाल दिया है। चीनी नौसेना के युद्धक विमानों और नौसेना के युद्धपोतों ने अमरीक युद्धपोत को स्कोर्ट करके वहां से निकाल दिया। चीनी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि अमरीका उत्तेजक कार्यवाहियां कर रहा है।
युएसएस बैरी नाम का अमरीकी गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर शिनहुआ द्वीप के निकट बीजिंग के टेरीटोरियल वाटर में घुस गया। चीनी नौसेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना मंगलवार की है।बयान में कहा गया है कि अमरीका की उत्तेजक कार्यवाहियों से अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन होता है और इससे चीन की संप्रभुता का भी हनन हुआ है।चीनी नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि हम आग्रह करते हैं कि अमरीका महामारी की रोकथाम पर अपना ध्यान केन्द्रित करे और क्षेत्रीय सुरक्षा, शांति व स्थिरता के ख़िलाफ़ सैनिक गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाए। अमरीकी नौसेना का कहना है कि वह चीन के विमानवाहक युद्धपोत की गतिविधियों पर नज़र रख रही है।चीन और अमरीका के बीच हालिया हफ़्तों में तनाव तेज़ी से बढ़ा है दोनों देशों के अधिकारी कोरोना वायरस के बारे में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।