अगर कार्यवाही नही हुई तो गाडगे यूथ ब्रिगेड लखनऊ मे एक बडा आदोंलन करेगी। अमरदीप दिवाकर
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी उत्तरप्रदेश में समाज के लोगों पर भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचार के खिलाफ गाडगे यूथ ब्रिगेड बाराबंकी ने आज दिनांक 26/03/2025 दिन बुधवार को जिलाधिकारी बाराबंकी को ज्ञापन सौंपा गया ।
डिप्टी_जेलर_मीना_कनौजिया जी पर अत्याचार करने वाले जेलर_उमेश_सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग, कौशाम्बी_दोहरा_हत्याकांड में एक करोड़ मुआवजे एवं सरकारी नौकरी देने
बदायूं_में_संत_गाडगे_प्रतिमा_अनावरण में अडंगा डालने वाले अधिकारियों के खिलाफ मजिस्ट्रियल जांच और कार्यवाही की माँग
संत_गाडगे_जयंती पर सरकारी छुट्टी की मांग
जिला अध्यक्ष अमरदीप दिवाकर जिलाउपाध्यक्ष रामनरेश कनौजिया जिला सचिव पूरनमल कनौजिया शिवम् कनौजिया एडवोकेट शिवम् यादव लालबहादुर कनौजिया पवन कनौजिया सुमित कनौजिया आदि लोग मौजूद रहें।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी