ईद उल फितर के पर्व को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली,बदायूं। ईद उल फितर का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने कहा कि सभी लोग प्रेम सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए मिलजुल कर ईद उल फितर का त्योहार मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते हैं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने सभी से ईद उल फितर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, कारी इफ्तेखार अहमद अशरफी, हाफिज शरीफ रजा जामी, हाफिज अफलाक रजा उवैसी, हाफिज मजहर खान, मुस्तफा कमेटी के सदर इरशाद खान, लक्ष्मीपुर के ग्राम प्रधान शफी खान, सभासद शफीक अहमद, मौजमपुर से याकूब खां, मौलाना अहमद हुसैन, मो. अनस रजा, कौसर रब्बानी आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!