नूर ए इलाही मस्जिद में रमजान की 25 वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ।

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली,बदायूं। नगर की नूर ए इलाही मस्जिद में रमजान की 25 वीं शब के मौके पर तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ। इस मुबारक मौके पर मस्जिद में जश्न ए कुरआन का एहतमाम किया गया। जिसमें हाफिज जैनुल आबदीन ने लगातार दूसरी साल कुरआन सुनाया। जलसे में नातो मनकवत पढ़ी गई। मदरसा फैजान रजा ए मुस्तफा के प्रिंसिपल मौलाना इफ्तेखार अहमद अशरफी ने कहा कि कुरान मजीद अल्लाह की भेजी ऐसी किताब है जो हाफिजों के सीने में रोज ए कयामत तक महफूज रहेगी। हाफिज जैनुल आबदीन, मौलाना इफ्तेखार अहमद अशरफी, हाफिज शरीफ रजा जामी, मौलाना बिलाल रजा, हाफिज मजहर खान, हाफिज फुरकान रजा, हाफिज अहमद हसन, मौलाना तालिब रजा, सय्यद मुस्तफा अली, डा. अमीर उद्दीन, जावेद खान, सरफराज सलमानी आदि मौजूद रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!