बिजली विभाग के बड़े बकायदारों के खिलाफ चलाया अभियान ₹800000 वसूले 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। सहसवान व दहगवाँ में बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने गुरुवार को अभियान चलाया। एसडीओ अभिषेक रिषी के नेतृत्व में 85 डिस्कनेक्शन चेक कर ₹800000 की वसूली की गई इसके अलावा 20 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए
नगर में विद्युत विभाग ने जोरदार चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 85 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए जिसमें आठ लाख रुपए की बसुली की गई
20 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग की इस कार्रवाई से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा। कार्यवाही का नतीजा यह रहा की बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बकाया बिलों का भुगतान किया। जो देर शाम तक बिल जमा करने का सिलसिला चलता रहा। ऐसे में विभाग को आठ लाख रुपए से अधिक की वसूली हुई। इस दौरान दहगवां उपकेंद्र का भी समस्त स्टाफ मौजूद रहा सहसवान ऊप केंद्र के अवर अभियंता रजनीश चंद्र , मुबारक अली, रहमान, पप्पन, टीजीटू सुनीलकुमार, अंसार हुसैन, आदि उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*