अग्रवाल धर्मशाला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली,बदायूं। नगर की अग्रवाल धर्मशाला में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बदायूं कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की ओर से अपने साथी कोल्ड स्टोर स्वामी सचिन वार्ष्णेय के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके बाद दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में उपस्थित कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। शोक सभा में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, सचिव विनय वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष सुरेश बाबू, मुदित अग्रवाल, संजय गर्ग, नवीन अग्रवाल, कमल किशोर, राहुल गुप्ता, शशांक अग्रवाल, हितेंद्र शंखधार, शिवम्, सौरभ, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं