बिसौली,बदायूं। नगर की कादरी मस्जिद में रमजान शरीफ की 27 वीं शब को कुरआन मुकम्मल का जश्न मनाया गया। रमजान में हाफिज हसन रामपुरी ने तरावीह की नमाज अदा कराई और कुरआन पाक सुनाया, मौलाना अफलाक रज़ा उबैसी ने समाअत की और नमाज़ अदा कराई। हाफिज शरीफ रजा जामी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान का महीना बड़ी अजमत व बरकत का महीना है। इस मुबारक महीने की बरकत से अल्लाह ताला तमाम गुनाहों को बक्श देता है। हमें अल्लाह की रजा हासिल करने के लिए इबादत व तिलावत कर गुनाहों से तौबा करनी चाहिए। इस मौके पर मौलाना इफ्तेखार हुसैन अशरफी, शादाब रजा उवैसी, हाफिज बिलाल, हाफिज यामीन, मस्जिद कमेटी के सदर फैय्याज खान, ताजुद्दीन सैफी, पूर्व सभासद कमर अंसारी, वकील अहमद, जाकिर हुसैन सैफी आदि मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*