जैदपुर मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक शनिवार को हुई संपन्न

अवधेश कुमार वर्मा

बाराबंकी । आदर्श नगर पंचायत जैदपुर मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक शनिवार को हुई।
इसमें अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण के बारे में बताया उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में विशेष संचारी रोग ( डेंगू, मलेरिया, फायलेरिया, दिमगी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग ) नियंत्रण रोग न फैले इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को जागरूक किया गया और सभी सभासदों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग संचारी रोग के प्रति जागरूकता अपनाएं और अपनें अपने वार्डों की जनता को जागरूक करें। और सभी सभासद अपनें अपनें वार्ड की जनता से अपील करें की अपनें आसपास सफाई रखें कहीं भी जलभराव न होने दें।
उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत क्षेत्रों के सभी वार्डों में नगर पंचायत द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव व फागिंग किया जा रहा है। इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही डेंगू, मलेरिया, फायलेरिया, दिमगी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्ष्णयुक्त रोगियों को खोज कर जांच एवं उपचार की सूची बनाएगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत जैदपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि दाऊद अलीम सभासद ताहिर अंसारी सभासद अबसार सभासद कासिम सभासद शाह आलम सभासद राम सिंह व सफाईकर्मी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!