गेहूँ खरीद की तैयारियों से सम्बन्धित कार्यशाला कार्यशाला आयोजित

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी, 29 मार्च। शनिवार को लोक सभागार, कलेक्ट्रेट, बाराबंकी में गेहूँ खरीद वर्ष 2025-26 की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक /कार्यशाला अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/ जिला खरीद अधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि गेहूँ खरीद हेतु गेहूँ का मूल्य रू0- 2425/- प्रति कु० निर्धारित किया गया है, जो गतवर्ष रू0- 2275/-से रू0- 150/- प्रति कु० अधिक है। इसके अतिरिक्त गेहूँ की सफाई /छनाई के मद में किसान द्वारा खर्च किये गये अधिकतम रू0 20/- प्रति कु० की वापसी भी गेहूँ के मूल्य के साथ की जायेगी। यानि कि रू0 2445/- प्रति कु० का भुगतान कृषकों के आधार लिंक खाते में 48 घण्टे के अन्दर किया जायेगा। क्रय हेतु जनपद में विपणन शाखा के 43, पी०सी०एफ० के 17, पी०सी०यू० के 20, यू०पी०एस०एस० के 04, मण्डी समिति का 01 एवं भा०खा०नि० के 08, कुल 93 गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। जहाँ सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक तथा अवकाश के दिनों में भी खरीद की जायेगी। कार्यशाला में उपस्थिति भा०खा०नि० के गुणवत्ता प्रबन्धक ने बताया कि 12 प्रतिशत नमी से कम नमी का साफ-सुथरा गेहूँ क्रय किया जाये। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी केन्द्रों पर पावर डस्टर एवं इलेक्ट्रानिक कांटा आदि उपलब्ध करा दिये गये है। अभी जनपद में गेहूँ क्रय केन्द्र – फतेहपुर एवं टिकैतनगर पर खरीद प्रारम्भ हो गयी है। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / जिला खरीद अधिकारी, बाराबंकी द्वारा निर्देश दिये गये कि कृषकों से उचित व्यवहार किया जाय, केन्द्र पर पानी के साथ गुड़ रखा जाय। बैठने के लिए छायादार स्थल उपलब्ध हो। किसी केन्द्र प्रभारी द्वारा अनुचित मांग न की जाय यदि कोई प्रभारी या श्रमिक/ ठेकेदार किसी कृषक से अवैध मांग करता है तो इसकी सूचना विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर की जाय। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बाराबंकी द्वारा आश्वासन दिया गया कि उक्त निर्देशों का पालन करते हुये लक्ष्य पूर्ति का प्रयास किया जायेगा।

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!