बिसौली,बदायूं। संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के 6 छात्र-छात्राओं ने पूरे वर्ष कोई भी अनुपस्थित नहीं की। हर्रायपुर विद्यालय सत्र 2024 – 25 में कुल 223 दिन खुला। विद्यालय की छात्रा प्रियांशी कक्षा 4 चांद कक्षा 5 पुष्पेंद्र कक्षा 6 आयुष यादव कक्षा 7 प्राची कक्षा 7 अनामिका कक्षा 7 ने विद्यालय में 223 दिन उपस्थिति देकर पूरे सत्र में कोई भी अनुपस्थित न करने का रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर इन बच्चों को खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार निराला पशुधन प्रसार अधिकारी रतनलाल एडीओ आईएसबी कर्मेंद्र सिंह ग्राम प्रधान धर्मपाल विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरपाल सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवर सेन, चित्रा, हिमानी वार्ष्णेय, हेमलता व अंजुम बुशरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*