सहसवान पन्नालाल इंटर कॉलेज की छात्रा शिफा रहमान कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त किया

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान,बदायूं। पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज की छात्रा शिफा रहमान कक्षा 11 में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषयों के साथ कक्षा 11 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वर्ष 2024 में जनपद बदायूं में 5 वां स्थान प्राप्त किया था

शिफा रहमान मोहल्ला काजी मोहम्मद सुआले की पुत्री है जिनके जज्बे को सलाम
इनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हैं कि यह भविष्य में सहसवान का नाम रोशन करें।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!