राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद बदायूं की कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा विद्युत वितरण खंड की बैठक आयोजित की गई
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली,बदायूं। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन जनपद बदायूं की कार्यकारिणी के पदाधिकारी द्वारा विद्युत वितरण खंड बिसौली पर बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
बुधवार को विद्युत वितरण खंड बिसौली पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मात्मा गौड ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन द्वारा पूर्वांचल, दक्षिणांचल के निजीकरण की कार्रवाई पूरी तरह से एक तरफा है, जो कर्मचारियों की सेवा शर्तों एवं उपभोक्ताओं के हित में भी नहीं है। ऊर्जा प्रबंधन को तत्काल अपना फैसला वापस लेना चाहिए। जिला संगठन सचिव रणवीर यादव ने कहा कि निजीकरण से सिर्फ ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारियाें की सेवा शर्तें ही प्रभावित नहीं होगी, बल्कि इसका सीधा असर गरीबों किसानों एवं आम जनमानस पर पड़ेगा। इस दौरान जिला सचिव रवि साहू, विकास, सचिन, संजीव वार्ष्णेय, मो. मियां कुरैशी, भोलानाथ, मनोज भारद्वाज, महेश तोमर, अभिषेक रवि, रणजीत, पूर्णमासी आदि अवर अभियंता उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*