नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग ठेकेदार द्वारा खुली मनमानी

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज में इस समय नाले का निर्माण चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा खुली मनमानी की जा रही है मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है।

सैफुल्लागंज मोहल्ले में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे नाले किसी भी सुर मैं नहीं बनाया जा रहा है जबकि बनाए जा रहे नाले में मानक के अनुरूप सीमेंट रोड़ी बदरपुर नहीं लग रहा है वहीं भरपूर सरिया भी नहीं लगाई जा रही है लोगों को कहना है कि इस नाले मैं नीचे फर्श में 6 इंची माल पढ़ना चाहिए तो नाम मात्र दो या तीन इंची ही माल डाला जा रहा है और सरिया भी भरपूर नहीं लगाई जा रही है जब के सैफुल्लागंज रोड बहुत चौड़ा और सीधा रास्ता होने के बावजूद भी नाल टेढ़ा-मेढ़ा बनाया जा रहा है निर्माण में ठेकेदार द्वारा खुली मनमानी की जा रही है इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!