संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद सहसवान में शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ नगर में बाइकों से फ्लैग मार्च किया

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। संसद में वक्फ बिल पास होने के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट आज शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सहसवान के बाजार विल्सन गंज तहसील रोड पठान टोला ईदगाह बजरिया दहलीज हरना तकिया मिर्धा टोला व शाहबाजपुर आदि मोहल्ले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ बाइकों से फ्लैग मार्च किया।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!