बेटी रिद्धिमा के बिना हुआ ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार, लाकडाउन के कारण विधि जल्दी संपन्न हुई
प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी
अंतिम संस्कार कार्यक्रम में परिजनों और करीबियों सहित 24 लोग मौजूद रहे
मुंबई । बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर हुआ है। लॉकडाउन के कारण विधि जल्दी संपन्न कर दी गई। इस दौरान ऋषि के परिजनों और करीबियों सहित 24 लोग मौजूद रहे। उनकी बेटी रिद्धिमा दिल्ली से नहीं आ सकी। ऋषि का दाह संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन से हुआ है। ऋषि की बेटी रिद्धिमा की चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने के की तैयारी थी लेकिन डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली। मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को देखकर गुरुवार को ही अंतिम संस्कार की परमिशन दी थी। 3 बजे तक अंतिम संस्कार होना था लेकिन रिद्धिमा के नहीं पहुंच सकी। पुलिस के और इंतजार ना कर दाह संस्कार शुरू दिया। अंतिम संस्कार की रस्में पूरी होने के बाद उनका दाह-संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन से हुआ। श्मशान के अंदर एक कमरे में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई।
Related Posts