डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

शमीम अंसारी बाराबंकी

डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर दिलाया सुरक्षा का भरोस

बाराबंकी, 04 अप्रैल। जिले में विधि-व्यवस्था कायम रखने लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को डीएम शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों समेत पुलिस जवानों ने साथ शहर की मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि ईद के बाद की जुम्मे की नमाज और चैत रामनवमी के त्योहार पर शांति-सद्भाव बनाये रखने व लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पैदल फ्लैग मार्च पर डीएम व ,एसपी सहित दर्जनभर से अधिक प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी एक साथ निकले, तब बाजार के लोग उन्हें एक टक देखते रह गए। डीएम ने सिटी स्कूल से सट्टी बाजार होते हुए ने नेबलेट चौराहा तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीएम-एसपी चौक-चौराहों पर कुछ क्षणों के लिए रूके। जहां उन्होंने सड़कों की स्थिति, यातायात की समस्या का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान डीएम व एसपी के साथ एडीएम अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी व सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!