बाराबंकी, 04 अप्रैल। डीएम श्री शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले में नई निर्माण योजनाओं के लिए खाली पड़ी भूमि का चिन्हाकन किया है। जिसमें सर्वप्रथम उन्होंने एनआईसी भवन के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की भूमि का चिन्हांकन किया। जोकि एनआईसी भवन के ठीक बगल स्थित है। इसी तरह डीएम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बगल उद्यान पार्क के पीछे पड़ी खाली भूमि का चिन्हांकन गेस्ट हाउस एक्सटेंशन के लिए किया है। इसी तरह डीएम ने छाया चौराहे के पास जमुरिया नाले की ढाल के पास खाली पड़ी भूमि का चिन्ह्यांकन लेबर अड्डा बनाने के लिए किया है। जिसके बन जाने से काफी हद तक जिले के मजदूरों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं डीएम ने शुक्लई के पास नए ट्रांसपोर्ट नगर बसाए जाने के लिए भूमि का चिन्हांकन किया और आलापुर के पास स्थित गोकुल नगर के एचपी पेट्रोल पंप के ठीक बगल पड़ी खाली भूमि का चिन्हांकन गेस्ट हाउस बनाए जाने के लिए किया है। इस दौरान डीएम के साथ एसपी श्री दिनेश कुमार सिंह व एडीएम श्री अरुण कुमार , एसडीएम नवाबगंज श्री आनंद तिवारी, एआरटीओ श्रीमती अंकिता शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts