… अज्ञात चोरों ने कई दुकानों को बनाया निशाना

अवधेश कुमार वर्मा

बाराबंकी ।  बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर मे देशी एव अंग्रेजी शराब की दुकान सहित परचून की दुकान का सटर तोड़कर 18 हजार की नगदी सहित शराब व किराने का सामान उठा ले गये। पीड़ित दुकानदारों ने थाना मसौली मे चोरी की तहरीर दी है।

त्रिलोकपुर चौकी अंतर्गत त्रिलोकपुर  रानीबाजार मार्ग पर स्थित देसी शराब, अंग्रेजी बियर, कंपोजिट शराब, व किराने की दुकान का बीती रात्रि अज्ञात चोरो ने  ताला तोड़ कर चोरों ने पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खोल दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो रात्रि करीब तीन बजे चोरों को देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ते व दुकान के अंदर जाते देखा गया है। शराब दुकान मालिकों ने बताया कि देशी दुकान से गल्ले में रखी 12 हजार की नगदी, अंग्रेजी बियर कंपोजिट शराब की दुकान से 3 हजार की नगदी व किराने की दुकान से पच्चीस सौ की नगदी  चोरों ने  साफ कर दिया है तीन, तीन दुकान में एक साथ चोरी होने से क्षेत्रवासियों में डर का माहौल व्याप्त है। वही चोरो ने मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों मे चोरी कर पुलिस के रात्रि गस्त को धता बताते हुए चुनौती दी है। पुलिस सीसीटीवी फ़ोटेज़ के जरिये मामले की जाँच मे जुटी हुई है।

Don`t copy text!