बंद घर से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस,मंजर देख रह गई दंग बंद घर से आ रही थी बदबू, दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची पुलिस,मंजर देख रह गई दंग
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं।डीसीएम चालक का शव घर के अंदर चारपाई पर मिला। शव चार से पांच दिन पुराना बताया गया है। शनिवार की सुबह घर से बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय निवासी सुनील (45 वर्ष) डीसीएम चालक था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई धर्मेंद्र, भाभी आशा व छोटे भाई राजा के साथ रहता था।दीपावली पर भाई धर्मेंद्र की मौत हो गई।सुनील शराब पीने का आदी था। नशे में अपनी भाभी,उसके बच्चों और छोटे भाई के साथ अक्सर मारपीट करता था।आशा अपने बच्चों और देवर राजा को लेकर मायके चली गई। करीब एक महीने से वहीं रह रही है।घर में सुनील ही रहता था।मोहल्ले के लोगों ने बताया कि करीब पांच दिन पहले सुनील दिखाई दिया था। उसके बाद वह दिखाई नहीं दिया। वह घर कब आता था और कब चला जाता था, इसका भी किसी को पता नहीं लगता था। यही वजह है कि उसकी कोई चिंता भी नहीं करता था।
अंदर से बंद था घर:- शनिवार आज सुबह उसके घर से बदबू आ रही थी। राहगीरों ने आसपास के लोगों को बताया तो देखा कि सुनील का घर अंदर से बंद है। शक होने पर लोगों ने सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सुनील का शव चारपाई पर पड़ा था। सुनील के भाई व भाभी को घटना की सूचना दी गई। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं