डीएम ने गेहूं की क्राप कटिंग कर किसानों को किया प्रोत्साहित जिलाधिकारी ने स्वयं हसिया से की गेंहू की कटाई
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
क्रॉप कटिंग के लिये गदिया के किसान राम किशोर के खेत का हुआ रेंडमली चयन
बाराबंकी, 07 अप्रैल। तहसील नवाबगंज क्षेत्र की गदिया पंचायत में सोमवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में गेहूं की फसल कटाई (क्राप कटिंग) कराई। अच्छी पैदावार देख उन्होंने किसान को प्रोत्साहित किया। एक हेक्टेयर में 37.63 कुंतल गेहूं की पैदावार आंकी गई है। क्राप कटिंग के माध्यम से गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है और उसी से शासन को जानकारी भी दी जाएगी। क्राप कटिंग के लिए खेत व स्थल का चयन रेंडमली किया जाता है। सोमवार की दोपहर अचानक जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ग्राम पंचायत गदिया पहुँच गए। उन्होंने किसान राम किशोर यादव के खेत में स्वयं हसिया से गेहूं की कटाई की, 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र में गेंहू की कटाई और मड़ाई की गई। निर्धारित 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र से 16.300 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 37.63 क्विंटल आंकी गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी नवाबगंज श्री आनंद तिवारी, तहसीलदार श्री भूपेंद्र विक्रम सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री राजित राम, अपर सांख्यकी अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह, तहसील समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला, कानूनगो राम नरेश, लेखपाल आलोक श्रीवास्तव समेत अन्य राजस्वकर्मी मौजूद रहे।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी