उच्च प्राथमिक विद्यालय करखेड़ी में परीक्षाफल वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली,बदायूं। उच्च प्राथमिक विद्यालय करखेड़ी में परीक्षाफल वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पति राजवीर एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष नेत्रपाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया।प्रधानाध्यापक शोभित यादव ने अतिथियों को बुके एवं अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया। समारोह में कक्षा 8 में विनय ने प्रथम अर्पित ने द्वितीय और हरिओम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक शोभित यादव ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों तथा कक्षा 5 के बच्चों को परीक्षाफल व विशेष उपहार प्रदान कर सम्मानित किया, एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!